अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जिला इकाई मुंगेर की ओर से प्रदेश संयोजक आनंद की अध्यक्षता में विश्व मानवाधिकार दिवस दीप प्रज्वलित कर मनाया गया ।

//अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जिला इकाई मुंगेर की ओर से प्रदेश संयोजक आनंद की अध्यक्षता में विश्व मानवाधिकार दिवस दीप प्रज्वलित कर मनाया गया ।

मुंगेर, 10 दिसंबर। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जिला इकाई मुंगेर की ओर से माधव निवास सुभाष नगर मुंगेर में प्रदेश संयोजक आनंद कुमार उर्फ संजय की अध्यक्षता में विश्व मानवाधिकार दिवस दीप प्रज्वलित कर मनाया गया तथा मंच का संचालन जिला अध्यक्ष गिरिजा शंकर नलिन ने की प्रदेश अध्यक्ष ने मानवाधिकार के प्रचार प्रसार ग्रामीण स्तर से प्रारंभ करने का सभी सदस्यों को निर्देश दिया।
जिला अध्यक्ष गिरजा शंकर नलिन ने मानवाधिकार के कार्यों का विस्तार से जानकारी दी जिसके तहत सामान्य लोगों को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही गैर कानूनी कार्य ,मजदूरों का शोषण, महिला उत्पीड़न, पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज नहीं किया जाना गैर कानूनी कार्य ठेकेदारी में बेईमानी आदि मामलों में संगठन हस्तक्षेप कर सकती है।
उपाध्यक्ष शांति देवी ने कहा लोगों को इकट्ठा करना, जागरूक करके संगठन मजबूत किया जा सकता है।
जिला संयोजक शम्मी कपूर ने संगठन को मजबूत बनाने को लेकर सदस्यता अभियान पर वल दिया। जिला न्यायिक सलाहकार निर्भय कुमार अधिवक्ता ने कहा डायन कह प्रताड़ना झूठे मामले, सरकारी दफ्तरों में हो रहे भ्रष्टाचार, शिक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, सरकारी अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही, विद्युत आपूर्ति आदि मामलों की जानकारी दी।
वंदना कुमारी ने कहा कि सदस्यों को अपने कर्तव्यों के निर्वाह के लिए अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं का निष्पादन के लिए प्रस्तुत करें ताकि संगठन द्वारा इसका निराकरण किया जा सके।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक द्वारा चंदन कुमार अधिवक्ता नए वार्ड संयोजक को सदस्यता ग्रहण करवा कर पहचान पत्र प्रदान किया गया। साथ ही साथ उन्हें संगठन के प्रति सदैव तत्पर रहने का दायित्व सोपा गया।
इस अवसर पर नवनीत कुमार (अधिवक्ता) सह नगर संयोजक जमालपुर उत्तम कुमार(अधिवक्ता) पंचायत संयोजक सीता देवी वार्ड संयोजक संतोष कुमार पंडित (अधिवक्ता) आकाश कुमार (अधिवक्ता) श्वेता कुमारी नूतन कुमारी कुमारी अर्चना गौरीशंकर आदि उपस्थित हुए।

Comments are closed.