सिमरिया(चतरा) में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन

//सिमरिया(चतरा) में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन

सिमरिया (चतरा )10 दिसंबर शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन व जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानवाधिकार दिवस का समारोह पूर्वक आयोजन राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरिया में किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने मानवाधिकार के आवश्यकता व उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा किया ।तथा आम जनों को संविधान प्रदत्त दिए गए मानवाधिकार संरक्षण के प्रति जागृत किया । अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के केंद्रीय सचिव (संचालन समिति) सह चतरा जिला प्रभारी चिंतामणि पाठक ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध(1939-1945) के बाद हुए भीषण नरसंहार मानवता की निर्मम हत्या से सारा जगत त्राहिमाम किया और मानवीय मूल्यों के संरक्षण के प्रति सजग व संवेदनशील हुए, परिणामस्वरूप 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने मानवाधिकार को स्वीकारा तथा त्वरित चिंतन कर 1950 ईस्वी में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस की घोषणा किया गया और 1950 ईस्वी में ही 423(V) रेगुलेशन पारित किया गया जिसमें भारतीय मूल्क
की 2 महिला क्रमशः  हंसाजीवराज मेहता व लक्ष्मी मैनन सदस्या( संयुक्त राष्ट्र महासभा )ने यू डी एच आर (यूनिवर्सल डिक्लेरेशन आफ हुमन राइट्स )कानून पारित कराया जिसके आधार पर नस्ल, धर्म ,लिंग, भाषा या अन्य कारणों से किसी मानव को दबाया या कुचला नहीं जा सकता ।मानवाधिकार प्रमुख रूप से स्वतंत्रता, समानता व प्रतिष्ठा के हनन पर विधि सम्मत संरक्षण हेतु सभी जनों को विधिक रुप से सतत जागृत करता है ।संगठन के सभी जिम्मेवार कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से मानवाधिकार संरक्षण में विधि सम्मत सहयोग पीड़ित पक्ष को करने के लिए निर्देशित किया गया ।कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के क्रियासील सदस्य धर्मवीर बैठा   ,रंजन कुमार मिश्रा, विधिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार शर्मा ,उमेश प्रसाद व विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू नाथ यादव, शिक्षक मनोज रजक,  डॉ.नितेश कुमार,मिथिलेश कुमार, राजेंद्र कुमार ,ब्रजेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार दास ,कार्तिक पाण्डेय,  अजय कुमार पासवान ,सतीश प्रसाद, शिवम कुमार ,बबीता कुमारी, स्वाति कुमारी एवं मीना देवी, सहित छात्र ,छात्रा व अभिभावक उपस्थित थे।
नोट फोटो

Comments are closed.