विश्व मानवाधिकार दिवस का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जिला शाखा मुंगेर द्वारा सुभाष नगर माघव निवास में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष गिरिजा शंकर नलिन प्रमंडलीय संयोजक आनंद कुमार उर्फ संजय सोरब कुमार (जिला सचीव), निर्भय कुमार( जिला संयोजक), नवनीत,अकाश, बिंदु देवी, शम्मी कपूर ने पंचदीप जलाकर कार्यवाही प्रारंभ की। अध्यक्ष गिरिजा शंकर नलिन ने बाल विवाह अधिनियम २००६ , बालश्रम प्रतिशोध और विनियम अधिनियम १९८६ घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम २००५की जानकारी सदस्यों को कराया।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन
सिमरिया (चतरा )10 दिसंबर शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन व जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानवाधिकार दिवस का समारोह पूर्वक आयोजन राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरिया में किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने मानवाधिकार के आवश्यकता व उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा किया ।तथा आम जनों को संविधान प्रदत्त दिए गए मानवाधिकार संरक्षण के प्रति जागृत किया । अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के केंद्रीय सचिव (संचालन समिति) सह चतरा जिला प्रभारी चिंतामणि पाठक ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध(1939-1945) के बाद हुए भीषण नरसंहार मानवता की निर्मम हत्या से सारा जगत त्राहिमाम किया और मानवीय मूल्यों के संरक्षण के प्रति सजग व संवेदनशील हुए,
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रशासनिक कार्यालय राँची में “सम्मान समारोह सह एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
आज दिनांक 24.11.2021 दिन बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रशासनिक कार्यालय राँची में “सम्मान समारोह सह एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी रितेश कुमार ने संगठन के राष्ट्रीय तकनीकी प्रमुख श्री विवेक परमार को वेबसाइट, सोशल मिडिया के सफल संचालन के दस वर्ष पूर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री परमार ने संगठन के लिए बनाए जा रहे मोबाइल एप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संगठन के द्वारा एक ऐसा एप तैयार किया जा रहा है। जिसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल में वैधानिक सहायता प्राप्त होगी। इस एप के संचालन के लिए उनकी टीम दिन- न-रात मेहनत कर रही है।
इस एप के बारे में आगे विस्तार से चर्चा करते हुए संगठन के कोषाध्यक्ष श्री आदित्य कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस एप के सफल संचालन हेतु संगठन प्रशासनिक एवं न्यायालय के सहयोग की अपेक्षा रखता है। बिना उनके सहयोग के इस एप का संचालन मुमकिन नहीं है। इस दिशा में प्रशासनिक एवं न्यायिक पदाधिकारियों का सहयोग अपेक्षित है।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार श्री अक्षय कुमार मिश्रा,
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के स्ययं सेवियों का एक एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय रविंद्र भवन साकेत पुरी में आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश कुमार, हजारीबाग जिला अध्यक्ष अनीश कुमार उर्फ विकास कुमार,जिला उपाध्यक्ष प्रियम प्रतीक,
AMS organizes one day legal awareness program at Rampur !
- 1
- 2